रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार गेंदबाज़ यश दयाल एक नई मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उन पर एक महिला ने शादी के नाम पर मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने 14 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद महिला ने न्याय के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल IGRS का रुख किया। सीएम कार्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंदिरापुरम के सर्किल ऑफिसर (CO) से औपचारिक रिपोर्ट मंगवाई है। गाजियाबाद पुलिस को घटना पर कार्रवाई करने के लिए 21 जुलाई तक की समय सीमा दी गई है।
एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि वो और दयाल पांच साल से रिलेशनशिप में हैं। शिकायत में कहा गया है, "पिछले 5 सालों से शिकायतकर्ता एक क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में थी। उस व्यक्ति ने शादी का वादा करके उसे गुमराह करके भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से उसका शोषण किया। उसने शिकायतकर्ता को अपने परिवार से मिलवाया और पति की तरह व्यवहार किया, जिससे महिला उस पर पूरी तरह से भरोसा करने लगी।"
माननीय श्री @myogiadityanath @CMOfficeUP और @Uppolice @dgpup @homeupgov @NCWIndia
— Ujjwala (@Ujjwala77615903) June 25, 2025
मैने ये शिकायत जनसुनवाई पर दर्ज की जिसमें मुझे कोई मदद नहीं मिल रही।
आपसे अनुरोध है कि मेरी शिकायत और समस्या का समाधान कराया जाए।
धन्यवाद।#believeinjustice#justicewillprevail#UPCMLlisten pic.twitter.com/1O5IEBzUsY