विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) की शानदार गेंदबाजी और कप्तान यश धुल (Yash Dhull) के अर्धशतक के दम पर भारत ने गयाना के प्रोविंस स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U-19 World Cup 2022) के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 45 रनों से हरा दिया। भारत के 232 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.4 ओवरों में 187 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
धुल की कप्तानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह की ओपनिंग जोड़ी कुल 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान धुल ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर से थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। धुल ने 100 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 82 रन बनाए, इसके अलावा कौशल तांबे ने 35, शेख रशीद ने 31 और निशांत सिंधु ने 27 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारत 46.5 ओवर में 232 रन के स्कोर तक पहुंच सका।