Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया का ICC U-19 World Cup 2022 में विजयी आगाज, साउथ अफ्रीका को 45 रनों से हराया

विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal)  की शानदार गेंदबाजी और कप्तान यश धुल (Yash Dhull) के अर्धशतक के दम पर भारत ने गयाना के प्रोविंस स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U-19 World Cup 2022) के अपने पहले मुकाबले...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 16, 2022 • 10:37 AM
Yash Dhull, Vicky Ostwal star as India beat South Africa by 45 runs in U-19 World Cup opener
Yash Dhull, Vicky Ostwal star as India beat South Africa by 45 runs in U-19 World Cup opener (Image Source: Google)
Advertisement

विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal)  की शानदार गेंदबाजी और कप्तान यश धुल (Yash Dhull) के अर्धशतक के दम पर भारत ने गयाना के प्रोविंस स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U-19 World Cup 2022) के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 45 रनों से हरा दिया। भारत के 232 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.4 ओवरों में 187 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।  

धुल की कप्तानी पारी

Trending


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह की ओपनिंग जोड़ी कुल 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान धुल ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर से थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। धुल ने 100 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 82 रन बनाए, इसके अलावा कौशल तांबे ने 35, शेख रशीद ने 31 और निशांत सिंधु ने 27 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारत 46.5 ओवर में 232 रन के स्कोर तक पहुंच सका।   

साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू बोस्ट ने तीन विकेट, एफिवे मिरांडा, डेवाल्ड ब्रेविस ने दो-दो औऱ मिकी कोपलैंड,लियाम एल्डर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

ओस्तवाल के आगे साउथ अफ्रीकी टीम ने टेके घुटने

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले ही ओवर में बिना कोई रन एथन जॉन का विकेट खो दिया। Baby AB के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) के अलावा कोई और खिलाड़ी खाल कमाल नहीं कर सका। ब्रेविस ने 99 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली। कप्तान जॉर्ज वैन हीर्डन ने 36 औऱ वैलिनटीन कितिमी  ने 25 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

विक्की ओस्तवाल ने 10 ओवरों में सिर्फ 28 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राज बावा ने भी चार विकेट चटकाए और राजवर्धन हैंगरगेकर के खाते में एक विकेट आया।


Cricket Scorecard

Advertisement