Yashasvi Jaiswal Tattoos: 20 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) छोटी उम्र में बड़ा नाम कमा चुके हैं। आईपीएल जैसी कड़ी लीग में भी जायसवाल ने बड़े नामों के बीच अपनी पहचान बनाई है। रणजी ट्रॉफी में मंगलवार (19 दिसंबर) को इस युवा खिलाड़ी ने हैदराबाद के खिलाफ 162 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन क्या आपको पता हैं युवा यशस्वी अपने शरीर पर हाथ से पेट तक टैटू बनवा रहे हैं। खास बात यह है कि यशस्वी के टैटू स्टाइलिश टैटू नहीं है, बल्कि गहरे अर्थ और भावनाएं रखते हैं। आखिर इनमें ऐसा क्या है खास आज हम आपको यह बताएंगे।
तारीख जो याद दिलाती हैं काबिलियत: दरअसल, यशस्वी अपने हाथ और पेट पर तारीख (टैटू) गुदवा रहे हैं। जी हां, बिल्कुल गजनी मूवी में जिस तरह आमिर खान ने करवाया था ठीक वैसे ही। युवा यशस्वी इन तारीख को याद रखना चाहते हैं, क्योंकि यह खास हैं। यह तारीख है 16-10-2019 जो याद दिलाती है Believe यानी खुद पर भरोसा रखो और तारीख 07-05-2022 जो याद दिलाती है Trust यानी खुद पर विश्वास करो।


