Yashasvi Jaiswal Sixes Record Alert: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से ही धूम मचा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न पहले टेस्ट में भी उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार अर्धशतक बनाकर अपनी योग्यता का परिचय दिया।
ये युवा बाएं हाथ का बल्लेबाज पिछले दो वर्षों से सभी प्रारूपों में भारत की बल्लेबाजी लाइनअप का अहम स्तंभ रहा है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, जहां उन्होंने 700 से अधिक रन बनाए। बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है ऐसे में जायसवाल भारतीय टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी होंगे। आने वाले मुकाबलों में जायसवाल के पास कई रिकॉर्ड ध्वस्त करने का भी मौका होगा लेकिन फिलहाल उनके सामने बांग्लादेशी टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट है जहां वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
फॉर्मैट कोई भी हो लेकिन जायसवाल छक्के लगाने में माहिर हैं और ये उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के दौरान करके भी दिखाया। जायसवाल ने धमाकेदार फॉर्म में रहते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 26 छक्के लगाए, जिससे इस साल उनके सभी प्रारूपों में कुल 42 छक्के हो गए। जायसवाल अब टेस्ट खेलने वाले देशों में एक कैलेंडर वर्ष में 50 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने से सिर्फ आठ छक्के दूर हैं। अगर वो दूसरे टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो ये एक शानदार उपलब्धि होगी।