भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इंडियन टीम के कई और खिलाड़ी हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नज़ए आए। यहां एक घटना ऐसी भी घटी जब हिटमैन ने अपने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को देखकर कहा कि 'ये तो मुझे गाली दे रहा है।' ये पूरी एक मजे़दार घटना थी जिस वजह से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरफ फैल रहा है।
दरअसल, जब ये घटना घटी तब रोहित शर्मा को एक कार्ड दिया गया था जिसमें महान अदाकार अमिताभ बच्चन का नाम लिखा हुआ था। यहां अक्षर पटेल को अदाकार की नकल करके रोहित शर्मा को ये समझाना था कि उनके कार्ड पर किसका नाम है।
ऐसे में अक्षर पटेल ने अमिताभ बच्चन की नकल की, लेकिन हिटमैन ये समझ ही नहीं पाए कि अक्षर अमिताभ बच्चन की नकल कर रहे हैं। ऐसे में अक्षर सूर्यकुमार यादव से कुछ बात करने लगे और इसी बीच रोहित शर्मा ने कहा, 'ये मेरे को ही गाली दे रहा है कि आप समझ नहीं पा रहे।'