VIDEO: 'ये तो मुझे ही गाली दे रहा है', Axar Patel को देख बोले Rohit Sharma
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और अक्षर पटेल का एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो 'द ग्रेट कपिल इंडियन कपिल शो' से जुड़ा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इंडियन टीम के कई और खिलाड़ी हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नज़ए आए। यहां एक घटना ऐसी भी घटी जब हिटमैन ने अपने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को देखकर कहा कि 'ये तो मुझे गाली दे रहा है।' ये पूरी एक मजे़दार घटना थी जिस वजह से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरफ फैल रहा है।
दरअसल, जब ये घटना घटी तब रोहित शर्मा को एक कार्ड दिया गया था जिसमें महान अदाकार अमिताभ बच्चन का नाम लिखा हुआ था। यहां अक्षर पटेल को अदाकार की नकल करके रोहित शर्मा को ये समझाना था कि उनके कार्ड पर किसका नाम है।
Trending
ऐसे में अक्षर पटेल ने अमिताभ बच्चन की नकल की, लेकिन हिटमैन ये समझ ही नहीं पाए कि अक्षर अमिताभ बच्चन की नकल कर रहे हैं। ऐसे में अक्षर सूर्यकुमार यादव से कुछ बात करने लगे और इसी बीच रोहित शर्मा ने कहा, 'ये मेरे को ही गाली दे रहा है कि आप समझ नहीं पा रहे।'
ये भी पढ़ें: फैंस से बचकर भागे रोहित शर्मा, VIDEO देख दुनिया बोली- 'शाणा फॉर ए रीजन'
"Axar Patel impersonating Amitabh Bachchan"
AXAR : 7 Crore
ROHIT : Ye toh mujhe hi gaaliya de raha
ARSHDEEP : Arey kheer khaa ke marr jao na yaar, kya kar rahe ho pic.twitter.com/pQ3isLACYf— (@Oyye_Senpai) October 10, 2024ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर घुमाना... MS DHONI की नकल करने में फेल हुए अक्षर पटेल, तो रोहित शर्मा ने लिए मज़े; देखें VIDEO
हालांकि आखिर में रोहित ने अपना खूब दिमाग लगाया और उन्हें ये समझ आ गया कि अक्षर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग कर रहे थे और उन्होंने इसका सही जवाब भी दे दिया। इसी बीच अर्शदीप सिंह भी अक्षर पटेल को 'खीर खाकर मर जाओ' बोलकर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करने को कहते कैमरे में कैद हुए। कुल मिलाकर ये सब मस्ती में हुआ जिस वजह से इसका वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा की अगुवाई में हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है। अब वो न्यूजीलैंड को तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में हराने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेंगे। ये टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।