कोरोनावायरस महामारी ने क्रिकेट को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। खिलाड़ियों को बायो-सिक्योर बबल मे रहना पड़ रहा है,लगातार जांच हो रही और खिलाड़ियों को क्रिकेट बोर्ड द्वारा बनाए गए सख्त नियमों का पालन करना पड़ रहा है। सोमवार (14 सितंबर) को इंग्लैंड की प्रमुख टी-20 लीग टी-20 ब्लास्ट में इन नियमों के कारण ही एक मजेदार वाकया देखने को मिला।
लंकाशायर के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए मुकाबले में यॉर्कशायर कप्तान डेविड विली समेत अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरी। इसका फायदा लंकाशायर की टीम को मिला और उसने मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की।
मैच के बाद कोच एंड्रयू गाले ने खुलासा किया की कप्तान डेविड विली, मैथ्यू फिशर, टॉम कोहलर-कैडमोर और जोश पोयसडेन मैच शुरू होने से पहले से स्टेडियम के बाह इतंजार कर रहे थे। इनमें से एक खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट हुआ था और और उसकी रिर्पोट का इंतजार हो रहा था।