पहले टी-20 में भारतीय खिलाड़ियों के खराब फील्डिंग को देखकर युवराज सिंह हुए खफा Images (twitter)
हैदराबाद, 7 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में खराब फील्डिंग को लेकर मेजबान टीम की आलोचना की है। मैच में भारतीय फील्डरों ने काफी खराब फील्डिंग की और कई कैच छोड़े। वाशिंगटन सुंदर और रोहित शर्मा ने भी कई कैच छोड़े, जबकि कप्तान विराट कोहली ने भी कैच टपकाए।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम की खराब फील्डिंग का भरपूर फायदा उठाते हुए 20 ओवरों में 207 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। भारत ने हालांकि इस स्कोर को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।
युवराज ने ट्वीटर पर लिखा, "आज मैदान पर भारतीय टीम का बेहद खराब प्रदर्शन। युवा खिलाड़ियों ने काफी देर बाद रिएक्ट किया। क्या यह ज्यादा क्रिकेट का असर है??"
