Yuvraj Singh Biopic: बीते समय में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों पर बॉलीवुड ने बायोपिक बनाई है और ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर अगर बायोपिक बनती है तो उसमें किस अदाकार को युवराज की भूमिका निभानी चाहिए? अगर आपके मन में भी यही सवाल है और आप इसका जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि खुद युवराज ने अपनी पसंद दुनिया के सामने रखी है।
रणबीर हैं युवराज सिंह की पसंद
युवराज सिंह अपनी बायोपिक में मशहूर अदाकार रणबीर कपूर को अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहते हैं। युवराज सिंह रणबीर से काफी प्रभावित हैं। हाल ही में उन्होंने रणबीर की न्यू मूवी एनिमल देखी जिसमें उन्हें रणबीर का काम खूब पसंद आया, यही वजह है युवराज का मानना है कि अगर उन पर बायोपिक बनती है तो उसमें रणबीर को लीड रोल निभाना चाहिए।