Advertisement

Yuvraj Singh की बायोपिक में कौन होना चाहिए एक्टर? खुद युवराज से सुनिए सुपरस्टार का नाम 

फैंस के मन में ये सवाल है कि युवराज सिंह की बायोपिक में एक्टर कौन होना चाहिए? युवराज ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 16, 2024 • 14:47 PM
Yuvraj Singh की बायोपिक में कौन होना चाहिए एक्टर? खुद युवराज से सुनिए सुपरस्टार का नाम 
Yuvraj Singh की बायोपिक में कौन होना चाहिए एक्टर? खुद युवराज से सुनिए सुपरस्टार का नाम  (Yuvraj Singh)
Advertisement

Yuvraj Singh Biopic: बीते समय में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों पर बॉलीवुड ने बायोपिक बनाई है और ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर अगर बायोपिक बनती है तो उसमें किस अदाकार को युवराज की भूमिका निभानी चाहिए? अगर आपके मन में भी यही सवाल है और आप इसका जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि खुद युवराज ने अपनी पसंद दुनिया के सामने रखी है।

रणबीर हैं युवराज सिंह की पसंद

Trending


युवराज सिंह अपनी बायोपिक में मशहूर अदाकार रणबीर कपूर को अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहते हैं। युवराज सिंह रणबीर से काफी प्रभावित हैं। हाल ही में उन्होंने रणबीर की न्यू मूवी एनिमल देखी जिसमें उन्हें रणबीर का काम खूब पसंद आया, यही वजह है युवराज का मानना है कि अगर उन पर बायोपिक बनती है तो उसमें रणबीर को लीड रोल निभाना चाहिए।

हालांकि उन्होंने ये भी साफ कहा है कि यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं। इस परिस्थिति में ये पूरी तरह निर्देशक का फैसला होगा। यानी जिस भी अदाकार को निर्देशक सही समझेंगे वहीं युवराज की बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगे। युवराज ने ये संकेत भी दिए हैं कि उनके फैंस को जल्द ही इससे जुड़ी गुड न्यूज मिल सकती है।

साल 2025 में रिलीज हो सकती है सौरव गांगुली की बायोपिक 

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि साल 2025 में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की भी बायोपिक रिलीज हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्रमादित्य मोटवानी सौरव गांगुली की बायोपिक के डायरेक्ट होंगे। वहीं प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग अपने बैनर लव फिल्म्स के अंडर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। खबरों की माने तो आयुष्मान खुराना दादा की बायोपिक में बतौर लीड एक्टर पहली पसंद थे और अब वो इसके लिए मान भी चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement