राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोमवार (23 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाया।
इस विकेट के साथ ही चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 152 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पीयूष चावला दूसरे नंबर पर हैं, वो अभी तक 181 विकेट ले चुके हैं।
चहल दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 टूर्नामेंट मे 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले डैनी ब्रिग्स और समित पटेल ने यह कारनामा किया है। दोनों ने दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग, इंग्लैंड की टी-20 ब्लास्ट में 200 से ज्यादा विकेट हासिल की हैं।