युजवेंद्र चहल IND के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट हासिल करने के करीब,करने हैं इतने शिकार
11 मार्च,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। चहल ने भारत के लिए
11 मार्च,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
चहल ने भारत के लिए अब तक 52 वनडे खेले हैं जिसमें उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अगर वो 9 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
Trending
भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम है। शमी ने 56 मैचों में अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए थे। 57 मैचों के साथ स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
चहल अच्छे फॉर्म में है, ऐसे में उनके पास यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का अच्छा मौका होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार था। चहल ने 2 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए थे।