ZIM vs IND: जिम्बाब्वे और भारत के बीच दूसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने अक्षर पटेल की ओर गेंद थ्रो करके पटेल को स्तब्ध कर दिया। ये वाक्या तब घटा जब दीपक हुड्डा गेंदबाजी में आए थे। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बॉल डीप स्क्वेयर लेग एरिया में चली गई और किशन ने उसे पकड़ लिया। ईशान किशन गेंद की ओर तेजी से झपटे और तुरंत इसे थ्रो किया।
मिडविकेट क्षेत्र में मौजूद अक्षर पटेल यह सुनिश्चित करने के लिए नीचे सिर पकड़कर झुक गए ताकि थ्रो उन्हें ना लगे। अक्षर पटेल अपना सिर बचाने की कोशिश करते है लेकिन, इस दौरान गेंद उनके शरीर पर जा लगी। अक्षर पटेल तुरंत मुड़े और गुस्से से ईशान किशन की ओर देखा।
हालांकि, किशन ने तुरंत माफी के लिए हाथ उठाया। बता दें कि दूसरे वनडे मुकाबले में एकबार फिर जिम्बाब्वे की टीम अपने ही घर में ढेर हो गई। 38.1 ओवर में जिम्बाब्वे की टीम महज 161 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 7 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके।
— Richard (@Richard10719932) August 20, 2022