पाकिस्तान ने दूसरे टी- 20 में जिम्बाब्वे को 15 रन से हराकर सीरीज 2- 0 से जीती
29 सितंबर, हरारे (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे औऱ पाकिस्तान के बीच दूसरा टी- ट्वंटी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जाएगा। लाइव स्कोर : जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान टॉस – पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वेन्यु:
29 सितंबर, हरारे (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे औऱ पाकिस्तान के बीच दूसरा टी- ट्वंटी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जाएगा।
लाइव स्कोर : जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान
Trending
टॉस – पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वेन्यु: हरारे स्पोर्ट्स क्लब
पाकिस्तान– टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज एक बार फिर कोई कमान नहीं कर पाए और 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 136 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के तरफ से केवल उमर अकमल ने 28 गेंद पर 38 रन का योगदान दिया। अकमल के अलावा एस मकसूद ने 26 रन बनाए। जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाजी में तिनाशे पन्यांगारा और लुक जोंगवे ने 2- 2 विकेट चटकाए तो वहीं ग्रेम क्रेमर औऱ प्रो उत्सेया को 1- 1 विकेट मिला।
जिम्बाब्वे -137 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम एक बार फिर लक्ष्य से पीछे रह गई औऱ 20 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे के तरफ से शॉन विलियम्स ने नॉट आउट 40 रन और सिकंदर बट्ट ने सबसे ज्यादा 36 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने एक बार फिर पाकिस्तान को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई औऱ मोहम्मद इरफान ने 2 विकेट तो वहीं mran jnr ने 2 विकेट लेकर पाकिस्तान के लिए जीत की कहानी लिखी। 15 रन के जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2 मैचों की टी- ट्वंटी सीरीज भी अपने नाम कर ली।
मैन ऑफ द मैच -
मैच रिजल्ट - पाकिस्तान 15 रन से जीता
सीरीज रिजल्ट- 2 मैचों की टी- ट्वंटी सीरीज में पाकिस्तान 1- 0 से आगे
प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे: चामुनोरवा चिभाभा , सिकंदर बट्ट , है मसाकद्ज़ा , क्रेग इरवाय्न , शॉन विलियम्स , एल्टन चिगमबुरा (कप्तान) , रिचमंड मुतुम्बामी (विकेटकीपर) , लुक जोंगवे , ग्रेम क्रेमर , प्रो उत्सेया , तिनाशे पन्यांगारा
पाकिस्तान: अहमद शेह्ज़ाद ,हाफिज , शोएब मलिक , उमर अकमल , एस मकसूद , शाहिद अफरीदी (कप्तान) , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) , इमाद वासिम , मोहम्मद इरफान , सोहेल तनवीर , I Khan