Advertisement

भारत ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

जून 22, हरारे (CRICKETNMORE) : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भारत के साथ तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत और जिम्बाब्वे इस सीरीज में 1-1

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 22, 2016 • 16:18 PM
तीसरा टी-20 : जिम्बाब्वे बनाम भारत, अपडेट्स
तीसरा टी-20 : जिम्बाब्वे बनाम भारत, अपडेट्स ()
Advertisement

जून 22, हरारे (CRICKETNMORE) : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भारत के साथ तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत और जिम्बाब्वे इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रहे हैं और इस अंतिम मुकाबले के परिणाम से सीरीज के विजेता का नाम सामने आएगा। 

इस अंतिम मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। टीम में तौरइ मुजराबानी, तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी और सिकंदर रजा बट के स्थान पर वुसिमुजी सिबांडा, टेंडाई चाटारा और टिमयसेन मारुमा को शामिल किया गया है। 

Trending


3rd T20I - Zimbabwe v India

   IND   V/S   ZIM  

Wed Jun 22 16:30 IST

Scorecard | Commentary

टॉस : जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

वेन्यू : हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

टीमें :

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, मंदीप सिंह, मनीष पांडे, अंबाती रायडू, केदार जाधव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, बरिंदर सरन और यजुवेंद्र चहल। 

जिम्बाब्वे : ग्रीम क्रेमर (कप्तान), चामुनओरवा चिबाबा, हेम्लिटन मासाकाड्जा, पीटर जोसेफ मूर, वुसिमुजी सिबांडा, टिमयसेन मारुमा, मैक्लम वालेर, एल्टन चिगम्बुरा, नेविले माडजिवा, डोनाल्ड टिरिपानो और टेंडाई चाटारा। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS