अजमल को वारसेस्टरशर की ओर से खेलने की मिली मंजूरी
करांची/नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आफ स्पिनर सईद अजमल को इंग्लिश सत्र के लिये वारसेस्टरशर की ओर से खेलने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि पीसीबी ने 36 वर्षीय खिलाड़ी को रवाना होने
करांची/नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आफ स्पिनर सईद अजमल को इंग्लिश सत्र के लिये वारसेस्टरशर की ओर से खेलने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि पीसीबी ने 36 वर्षीय खिलाड़ी को रवाना होने से रोक दिया था और पाकिस्तान के जुलाई–अगस्त में श्रीलंका के दौरे की पुष्टि के बाद इस मामले पर चर्चा की।
पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि हमने अजमल को एनओसी (अनापत्ति पत्र) दे दिया है लेकिन हम चाहते हैं कि वह जुलाई के मध्य में वापस लौट आयें ताकि वह श्रीलंका का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा बन सकें। पाकिस्तान इस श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा जो पिछले हफ्ते दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में ही तय हो सका।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
Trending