Advertisement

आईपीएल 7 में युवी के एक रन की कीमत 3 लाख 72 हजार रूपए

नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.) । आईपीएल का परिणाम बीते 2 जून को आ चुका और कोलकाता नाइटराइडर्स के धुरंधरों ने फाइनल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद ईडन में केकआर टीम का

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:09 AM

नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.) । आईपीएल का परिणाम बीते 2 जून को आ चुका और कोलकाता नाइटराइडर्स के धुरंधरों ने फाइनल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद ईडन में केकआर टीम का सम्मान समारोह भी खत्म हो चुका है। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा कष्ट में रॉयल चैलेंर्जर टीम के मालिक विजय माल्या है क्योंकि माल्या ने जिस खिलाड़ी को फरवरी में आईपीएल के सातवें सीजन के लिए 14 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा वहीं युवराज सिंह उन्हें सबसे मंहगा पड़ा जिसके हर एक रन के लिए उन्हें 3.72 लाख रुपये चुकाने पड़े। प्रशंसको को भी टी-20 वर्ल्ड कप में फाईनल की नाकामी के बाद युवी से काफी उमीदें थी लेकिन आईपीएल में भी प्रशंसको को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा।
युवी के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने दिनेश कार्तिक को आईपीएल में 12.5 करोड़ रुपए की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा, उनका हर रन 3.84 लाख रुपये पड़ा, तो इंग्लैंड के रिजेक्टेड स्टार ऑलराउंडर केविन पीटरसन पर 9 करोड़ रुपए लुटाए। इस आईपीएल में केविन पीटरसन की कीमत 3 लाख ( 3,06,122) से ज्यादा थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:09 AM

इस आईपीएल में बड़ी बोली वाले खिलाड़ी कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके बल्कि वे खिलाड़ी चमके जो कि टैलेंटेड थे, न की वो जिन्हें मोटी रकम देकर अनुबंधित किया गया।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement