आईपीएल के बाद इंडिया-बांग्लादेश सीरिज
15 मई (ढाका) । आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ तीन वन डे मैचों की सीरिज खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस सीरिज की घोषणा की है। इस सीरिज के तुरंत बाद टीम इंडिया इग्लैंड दौरे
15 मई (ढाका) । आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ तीन वन डे मैचों की सीरिज खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस सीरिज की घोषणा की है। इस सीरिज के तुरंत बाद टीम इंडिया इग्लैंड दौरे पर भी जाएगी।
इंडिया की टीम 13 जून को इंडिया से बांग्लादेश के लिए रवाना होगी और 15 , 17 औऱ 19 जून को वहां वन डे मैच खेलेगी। ये सभी मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। 20 जून को टीम बांग्लादेश से वापस आ जाएगी। जिसके बाद उसे 22 जून के लिए टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बांग्लादेश दौरे पर जाने की संभावना नहीं है। दोनों ही खिलाड़ी आगे आने व्यस्त सीजन से पहले एक ब्रेक चाहते हैं। इन दोनों की गैर-मौजूदगी में कप्तानी की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है।
पहला वनडे – 15 जून, वैन्यू : शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम (मीरपुर)
दूसरा वन डे – 17 जून, वैन्यू : शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम (मीरपुर)
तीसरा वन डे – 19 जून , वैन्यू : शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम (मीरपुर)
Trending