Advertisement

करो या मरो के मुकाबले में मुंबई का सामना दिल्ली से

मुम्बई, 23 मई (हि.स.)। किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली जीत के बाद प्लेऑफ की दौड़ में फिर शामिल हुई मुंबई इंडियंस को आईपीएल के एक और करो या मरो के मुकाबले में कल दिल्ली डेयरडेविल्स को हर हालत में हराना

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

मुम्बई, 23 मई (हि.स.)। किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली जीत के बाद प्लेऑफ की दौड़ में फिर शामिल हुई मुंबई इंडियंस को आईपीएल के एक और करो या मरो के मुकाबले में कल दिल्ली डेयरडेविल्स को हर हालत में हराना होगा। मोहाली में बुधवार को पंजाब के खिलाफ मिली सात विकेट से जीत ने मुंबई की उम्मीदें फिर जगा दी है। इस मैच में उसके दो प्रमुख गेंदबाज लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह टीम में नहीं थी। अपने गढ वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई ने पिछले 11 में से 10 मैच जीते हैं लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा को टीम से फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शर्मा ने कहा कि कुछ भी संभव है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मुंबई लौट रहे हैं और उम्मीद है कि अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

कप्तान शर्मा ने कहा कि मैने हमेशा कहा है कि हमारी टीम सक्षम है। हम संयुक्त अरब अमीरात में पहले पांच मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। अमीरात में पांच मैच हारने के बाद मुंबई ने भारत लौटने पर जीत की राह पर वापसी की लेकिन पिछले छह मैचों में से दो में चेन्नई और कोलकाता से मिली हार ने उसे प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया था।

Trending

अब मुंबई को दिल्ली के अलावा रविवार को राजस्थान रायल्स को भी हराना होगा। इसके अलावा उसे दूसरे मैचों के नतीजे अपने अनुकूल आने की दुआ भी करनी होगी। वेस्टइंडीज के लैंडल सिमंस को खरीदने का मुंबई का फैसला सही साबित हुआ जिसने कल टूर्नामेंट का पहला शतक जमाया। वह सिर्फ पांच मैचों में 280 रन बना चुके हैं। आज के मैच में माइकल हसी को भी लेंडल सिमंस का साथ निभाना होगा और एक बड़ी पारी खेलनी होगी। रोहित शर्मा भी अच्छी लय में हैं। पंजाब के खिलाफ युवा गेंदबाज जसप्रित बुमराह, श्रेयस गोपाल ने शानदार प्रदर्शन किया था। प्रवीण कुमार को जो मौके दिए गए हैं उसमें उन्होंने निराश नहीं किया है। हरभजन ने अच्छी बॉलिंग की है लेकिन प्रज्ञान ओज्ञा इतने मौके दिए जाने के बाद भी निराश किया है। 

वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स 12 मैचों में 10 हार के साथ बहुत पहले ही आईपीएल 7 से बाहर हो चुकी है। टीम में बड़े नाम होने के बाद भी उसका प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है। टीम के बल्लेबाजी में जेपी डुमिनी के अलावा बाकी खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। बल्लेबाजी से ज्यादा दिल्ली के गेंदबाजों ने निराश किया है। मोहम्मद शमी विकेट लेने में नाकाम रहे हैं। नैथन कल्टर नाइल के चोटिल होने के बाद टीम में आए साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने पिछले मुकाबलों में शानदार बॉलिंग की है। अब देखना होगा को दिल्ली को इंडिया में आज पहली जीत नसीब होती है या नहीं।    

टीमें: 
दिल्ली: मुरली विजय, केविन पीटरसन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जीन पॉल डुमिनी, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, केदार जाधव, वेन पार्नेल, इमरान ताहिर, मोहम्मद शमा, जयदेव उनादकट, लक्ष्मी रतन शुक्ला, जेम्स नीसम, राहुल शर्मा, राहुल शुक्ला, क्विंटन डे कॉक, तमिल लोग, शाहबाज नदीम, रॉस टेलर 

मुंबई: माइकल हसी, लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू, रोहित शर्मा (कप्तान), काइरोन पोलार्ड, आदित्य स्टॉकटन (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, प्रज्ञान ओझा, प्रवीण कुमार, क्रिसमर संतोकी, जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, कोरी एंडरसन, जोश हैजलवुड, चिदंबरम  गौतम, सुशांत मराठे, अपूर्व वानखेड़े, मर्चेंट डी लेंग, बेन डुबो देना, पवन सुयाल

 
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement