क्रिस लिन की बदौलत 2 रन से जीती केकेआर
बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आरसीबी को 2 रन हरा दिया। मैच का रोमांच आखिरी बॉल तक बना रहा। पहले लग रहा था कि एकतरफा मुकाबले में आरसीबी आसानी से जीत जाएगी लेकिन आखिरी के 3 ओवरों कोलकाता
बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आरसीबी को 2 रन हरा दिया। मैच का रोमांच आखिरी बॉल तक बना रहा। पहले लग रहा था कि एकतरफा मुकाबले में आरसीबी आसानी से जीत जाएगी लेकिन आखिरी के 3 ओवरों कोलकाता के बॉलरों ने शानदार गेंदबाजी कर आऱसीबी के हाथों से जीत छिन ली। इस सीजन में कोलकाता की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस लिन इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने पहले 31 गेंदों 3 छक्को और 3 चौकों की मदद ले शानदार 45 रन की पारी खेली और उसके बाद आखिरी ओवर में एबी डिविलियर्स का निर्णायक कैच पकड़ा। अगर वह यह कैच छोड़ देते तो केकेआर हार जाती। शानदार खेल के लिए क्रिस लिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 3 मैचों में केकेआर की यह दूसरी जीत हैं और आरसीबी की इस सीजन में पहली हार।
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 5 विकेट के नुकसान पर केवल 148 रन ही बना पाई। 17वें ओवर तक लग रहा था की आरसीबी आसानी से यह मैच जीत जाएगी लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने पासा पलटकर जीत केकेआऱ के पाले में डाल दी। पार्थिव पटेल 19 गेंदों में 21 रन और योगेश ताकवाले 28 गेंदों में 40 रन की मदद से अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (31) और युवराज सिंह (31) की मददगार पारी खेली। एबी डिविलियर्स ने 12 गेंदों में 11 रन की पारी खेली और क्रिस लेन द्वारा उनका कैच पकड़ना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। अंत में एल्बी मोर्केल केवल 6 रन बना पाए और टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Trending
कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज विनय कुमार रहे जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा उमेश यादव, जैक कैलिस और सुनील नारायण ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले कोलकाता टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। कोलकाता की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 1 रन के स्कोर पर ही कप्तान गौतम गंभीर(0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। आईपीएल 7 में लगातार तीसरी बार वह 0 रन के स्कोर पर आउट हुए। क्रिस लिन के अलावा केकेआर की तरफ से जैक कैलिस ने 43 और सौरभ यादव ने 24 रन की पारी खेलकर टीम को 150 रन तक पहुंचाया। आरसीबी की तरफ से सबसे सफल बॉलर वरूण आरोन रहे जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2, यजुवेंद्र चहल और एल्बी मोर्केल ने एक एक विकेट लिया।
सौरभ शर्मा