Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलकाता के खिलाफ जीत का चौका लगाना चाहेगी राजस्थान

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.) । लगातार तीन मैंचों में जीत दर्ज कर विजय रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स आज कोलकाता के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए जीत का चौका लगाना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच यूएई के अबु धाबी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.) । लगातार तीन मैंचों में जीत दर्ज कर विजय रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स आज कोलकाता के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए जीत का चौका लगाना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच यूएई के अबु धाबी में खेले गए पिछले मैच को राजस्थान रॉयल्स ने सुपरओवर में टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट की बदौलत जीता था। टूर्नामेंट के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान की टीम छह मैचों में चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि साल 2012 की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी 6 मैच खेले हैं लेकिन उसे दो मैचों में जीत मिली है और टीम पॉइंट टेबल में पांचवे नंबर पर है। 

ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पहला मैच जीता था लेकिन इसके बाद उसे अगले दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम ने फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। राजस्थान की बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छी फॉम में है और आज के मैच में वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।  

Trending


दूसरी तरफ, गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता को अपने पिछले तीन मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है और उसकी कोशिश अब जीत की पटरी पर लौटने की होगी। कोलकाता ने भी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की लेकिन फिर उसे दिल्ली के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने बेंगलूरू को हराया लेकिन फिर टीम किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान और चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों शिकस्त खा बैठी। कोलकाता की कमजोरी उसकी बल्लेबाजी रही है। टीम के बड़े नाम गौतम गंभीर, जैक कैलिस और युसुफ पठान को जिम्मेदारी भरी पारियां खेलनी होगी। राजस्थान और कोलकाता की टीमें टूर्नामेंट के भारत आने के बाद एक-एक मैच खेल चुकी हैं और यहां की स्थितियों से वाकिफ हो चुकी हैं।

टीमें: 

कोलकाता : गौतम गंभीर (कप्तान), मनीष पांडे, जैक कैलिस, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर.), सूर्यकुमार  यादव, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, क्रिस कुमार, सुनील नारायण, मनविंदर बिसला, रेयान टेन दसकाटे, कुलदीप यादव, वीर प्रताप सिंह, उमेश यादव, मोर्ने मोर्कल, क्रिस लिन, सायन मंडल, पैट कमिंस, देवव्रत दास 


राजस्थान: करुण नायर, इंडियन प्रीमियर लीग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शेन वॉटसन (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, स्टीवन स्मिथ, रजत भाटिया, जेम्स फॉल्कनर, केन रिचर्डसन, धवल कुलकर्णी, प्रवीण तांबे , उनमुक्त चंद, अंकुश बैंस, केवन  कूपर, इकबाल अब्दुल्ला, अभिषेक नायर, ब्रैड हॉज, टिम साउथी, बेन कटिंग, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, दीपक हूड, अंकित शर्मा

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement