Advertisement
Advertisement
Advertisement

गंभीर उथप्पा की जोडी की सफलता का राज ‘आत्मविश्वास और आपसी समझ’

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.) । कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा कप्तान गौतम गंभीर के साथ सलामी बल्लेबाज की नयी भूमिका का आनंद उठा रहे हैं और उन्हें लगता है कि मौजूदा आईपीएल सात में इस जोड़ी की सफलता

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.) । कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा कप्तान गौतम गंभीर के साथ सलामी बल्लेबाज की नयी भूमिका का आनंद उठा रहे हैं और उन्हें लगता है कि मौजूदा आईपीएल सात में इस जोड़ी की सफलता का राज ‘आत्मविश्वास और आपसी समझ’ है।

उथप्पा और गंभीर दोनों कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और दोनों की निगाहें मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर आगामी इंग्लैंड दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर लगी हैं। उथप्पा ने बीती रात चेन्नई सुपरकिंग्स पर आठ विकेट की जीत दिलायी और केकेआर को प्ले आफ स्थान के करीब ला दिया।
उन्होंने कहा कि यह आत्मविश्वास हम दोनों के लिये अच्छा है। गौतम और मैं एक दूसरे को बखूबी समझते हैं। हम अपनी रणनीति के अनुरूप खेलते हैं और एक दूसरे के पूरक हैं। हम विकेटों के बीच भी बहुत अच्छा दौड़ते हैं। एक दूसरे पर भरोसा करते हैं। हम दबाव के बारे में नहीं सोचते। हम सिर्फ अपनी बल्लेबाजी जारी रखकर अपना काम करने के बारे में सोचते हैं।

Trending


उथप्पा ने 39 गेंद में 67 रन की पारी खेली और गंभीर के साथ पहले विकेट के लिये महज सात ओवर में 64 रन की भागीदारी निभायी, जो इन दोनों की तीसरी 50 रन से ऊपर की साझेदारी थी। इन दोनों के नाम पिछली पांच पारियों में दो शतकीय साझेदारियां भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement