Advertisement

टीम संयोजन और युवराज सिंह की चोट भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द

मीरपुर/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.) । जीत की रथ पर सवार भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कल जब दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी तो उसके सामने टीम संयोजन और युवराज सिंह की चोट बड़ा सिरदर्द होंगे। युवराज को

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

मीरपुर/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.) । जीत की रथ पर सवार भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कल जब दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी तो उसके सामने टीम संयोजन और युवराज सिंह की चोट बड़ा सिरदर्द होंगे। युवराज को फुटबॉल सत्र के दौरान लगी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

भारतीय टीम के सामने दुविधा यह भी है कि खराब फार्म में चल रहे शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को बरकरार रखा जाये या नहीं। इसके अलावा पिछले मैच में मोहम्मद शमी की जगह लेने वाले मोहित शर्मा को उतारा जाये या नहीं। आक्रामक बल्लेबाज होने के बावजूद धवन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके हैं जिनकी जगह रहाणे को लिया गया। युवराज यदि पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो रहाणे और धवन दोनों को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

Trending

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुआ कर रहे होंगे कि युवराज समय रहते फिट हो जायें चूंकि उनकी स्पिन गेंदबाजी भी काफी उपयोगी साबित होती है। यह मुकाबला विराट कोहली और स्पिनर इमरान ताहिर और रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी होगा। मौजूदा फार्म के आधार पर भारत का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन टी20 क्रिकेट में जीत हार का फैसला महज तीन ओवरों में हो जाता है। भारत ने पिछले चारों मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने चार में से तीन मैच जीते। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को हराया। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, नीदरलैंड और इंग्लैंड पर जीत दर्ज की।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement