Advertisement

फिंच और वॉर्नर ने हैदराबाद को दिलाई पहली जीत

25 अप्रैल : आरोन फिंच और वॉर्नर की शानदार पारी की बदौल रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को 4 रन से हरा दिया। लगातार दो मुकाबलों में हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आज आखिरकार दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:09 AM

25 अप्रैल : आरोन फिंच और वॉर्नर की शानदार पारी की बदौल रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को 4 रन से हरा दिया। लगातार दो मुकाबलों में हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आज आखिरकार दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत मिली ही गई।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:09 AM

इस मैच की सबसे खास बात रही कि हैदराबाद के बल्लेबाज का लय में आना । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने एक विकेट के नुकसान पर 184 रन का बनाए। जीत के लिए 185 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी और 4 रन से मैच हार गई। बैटिंग में झूझ रही हैदराबाद की शुरूआत इस मैच में बहुत अच्छी रही।  शिखर धवन ने आरोन फिंच के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत दी।   शिखर ने 22 गेंद पर 33 रन और आरोन फिंच ने 53 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नॉटआउट 88 रन के बेहतरीन पारी खेली। डेविड वार्नर भी फॉम में लौटे और उन्होंने 45 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नॉटआउट 58 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप की। आरोन फिंच को 88 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली की तरफ से एकमात्र विकेट शाहजाब नदीम ने लिया। 

Trending

जीत के लिए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने भी हैदराबाद को कड़ा जवाब दिया। ओपनर मुरली विजय (52) और क्विंटन डी कॉक (48) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की। डी कॉक का इस सीजन का पहला मैच खेल रहे थे। चोट के बाद इस मैच में वापसी करने वाले केविन पीटरसन भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और 17 गेंदों में केवल 16 रन ही बना पाए। दिनेश कार्तिक (15) ने भी कप्तान की तरह ही बल्लेबाजी की।  

डेल स्टेन ने 2 विकेट और डैरेन सैमी और करन शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। 

Advertisement

TAGS
Advertisement