Advertisement

बंगलुरु के खिलाफ विजयी लय को जारी रखना चाहेगी मुम्बई

नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.) । पांच मैचों की हार के बाद पंजाब का विजय रथ रोक कर पहली जीत का स्वाद चखने वाली मुम्बई की टीम कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.) । पांच मैचों की हार के बाद पंजाब का विजय रथ रोक कर पहली जीत का स्वाद चखने वाली मुम्बई की टीम कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ घरेलू हालत का फायदा उठाकर इसी विजयी लय को जारी रखना चाहेगी, हालांकि मजबूत बंगलुरु के खिलाफ यह इतना आसान नहीं होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

मुंबई इंडियंस का संयुक्त अरब अमीरात का चरण हताशाजनक रहा था क्योंकि उन्होंने एक भी जीत दर्ज नहीं की थी। लेकिन घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने तालिका में शीर्ष पर चल रही किंग्स इलेवन पंजाब पर पांच विकेट की जीत से लगातार पांच मैचों की निराशाजनक लय को तोड़ दिया। टूर्नामेंट में मुंबई को उनकी गेंदबाजी के बजाय बल्लेबाजी ने सबसे ज्यादा परेशान किया है, लेकिन पिछले मैच में खिलाड़ियों ने एकजुट बल्लेबाजी प्रदर्शन दिखाया।

Trending

मुंबई अब भी अच्छी शुरूआत के लिये मजबूत सलामी जोड़ी ढूंढ रही है। उन्होंने कप्तान रोहित, आदित्य तारे, माइकल हसी, बेन डंक और सी एम गौतम को आजमाया लेकिन कोई पर इच्छानुरूप परिणाम हासिल नहीं कर सका। मध्यक्रम में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन और वेस्टइंडीज विस्फोटक आल राउंडर किरोन पोलार्ड मौजूद हैं जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा कर रहे हैं। मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण में लसिथ मलिंगा (9 विकेट) और जहीर खान (5 विकेट) ने बल्लेबाजी इकाई से थोड़ा बेहतर किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement