Advertisement

बेंगलूर पर मिली दो रन की जीत अविश्वसनीय : गंभीर

शारजाह/नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पर मिली दो रन की जीत को अविश्वसनीय करार देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि वे जानते थे कि पुरानी गेंद पर शॉट लगाना आसान नहीं

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:12 AM

शारजाह/नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पर मिली दो रन की जीत को अविश्वसनीय करार देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि वे जानते थे कि पुरानी गेंद पर शॉट लगाना आसान नहीं होगा। गंभीर ने मैच के बाद कहा कि यह अविश्वसनीय जीत है। भाग्य हमारा साथ देता है और हम इसके हकदार थे, क्योंकि कई बार हमने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। गेंद जब पुरानी पड़ने पर उस पर शॉट मारना आसान नहीं था। इसलिए हमें पता था कि जब गेंद पुरानी हो जाएगी तो हमारे पास वापसी का मौका रहेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:12 AM

उन्होंने कहा कि क्रिस का कैच अविश्वसनीय था और वह उस कैच के लिये मैन ऑफ द मैच का हकदार है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 150 रन बनाये, जिसके जवाब में बेंगलूर पांच विकेट पर 148 रन ही बना पाया। गंभीर ने हालांकि माना कि उनके बल्लेबाजों को आगे अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Trending

गंभीर ने कहा कि क्रिस ने अच्छे रन बनाये और बाद में सूर्या (सूर्य कुमार यादव) ने भी उपयोगी योगदान दिया, लेकिन बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। बेंगलूर की टीम की जीत एक समय औपचारिकता लग रही थी, लेकिन आखिरी क्षणों में केकेआर ने नाटकीय वापसी की। क्रिस लिन का आखिरी ओवर में सीमा रेखा पर लिया गया एबी डीविलियर्स का कैच निर्णायक साबित हुआ।

उधर, बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली जीत के करीब पहुंचने के बाद हार से निराश थे। उन्होंने कहा कि केकेआर ने मैच नहीं जीता, हमने हाथ में आया मैच गंवाया। हमने वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेलकर उन्हें बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। इसके बाद अच्छी साझेदारियां निभायीं, लेकिन आखिरी ओवरों में गड़बड़ी कर गये।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement