Advertisement

बटलर वन डे के हीरो, लेकिन अभी टेस्ट के लिए जीरो

लंदन/नई दिल्ली, 2 जून(हि.स.) । इंग्लैंड के जॉस बटलर का मानना है कि वह वनडे क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म को आने वाले समय में टेस्ट मैचों में भी दिखाने में कामयाब हो पाएंगे, लेकिन इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 04:37 AM

लंदन/नई दिल्ली, 2 जून(हि.स.) । इंग्लैंड के जॉस बटलर का मानना है कि वह वनडे क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म को आने वाले समय में टेस्ट मैचों में भी दिखाने में कामयाब हो पाएंगे, लेकिन इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि फिलहाल उनके पांच दिवसीय प्रारूप में पदार्पण का समय नहीं आया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 04:37 AM

 सत्र की शुरुआत में समरसेट छोड़कर लंकाशायर से जुड़ने वाले 23 वर्षीय बटलर ने शनिवार को लाडर्स में श्रीलंका के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका अदा की, लेकिन इसके बावजूद टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Trending

बटलर उस समय क्रीज पर उतरे जब इंग्लैंड की टीम 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 111 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 121 रन की पारी खेली और इस दौरान सिर्फ 61 गेंद में शतक पूरा किया जो वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी का सबसे तेज शतक होने के अलावा इंग्लैंड में किसी बल्लेबाज का बनाया सबसे तेज शतक भी है।

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने संकेत दिए थे कि बटलर को खुद को तराशने के लिए शायद अधिक समय की जरूरत हो और यह विकेटकीपर बल्लेबाज भी इससे सहमत है। बटलर ने कहा कि मैंने प्रबंधन या एलिस्टर से इस बारे में बात नहीं की है, लेकिन मैं टेस्ट मैच के लिए तैयार नहीं हूं। मेरे खेल और एक खिलाड़ी के रूप में मैं जहां खड़ा हूं उसे देखते हुए आसानी से ऐसा कहा जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement