Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई को 7 विकेट से हराकर क्वालिफायर 2 में पहुंची चेन्नई

28 मई (मुंबई ) । सुरेश रैना और डेविड हसी की बेहतरीन नाबाद पारियों की बदौलत एलिमिनेटर मैच में चेन्नई ने मुंबई को विकेट से हराकर क्वालिफायर 2 में प्रवेश कर लिया है। अब चेन्नई का मुकाबला क्वालिफायर 2 में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

28 मई (मुंबई ) । सुरेश रैना और डेविड हसी की बेहतरीन नाबाद पारियों की बदौलत एलिमिनेटर मैच में चेन्नई ने मुंबई को विकेट से हराकर क्वालिफायर 2 में प्रवेश कर लिया है। अब चेन्नई का मुकाबला क्वालिफायर 2 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होगा। हसी ने नाबाद 40 और सुरेश रैना ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। इस पारी के लिए सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई ने 8 बॉल बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान 176 बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। 

जीत के लिए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। ड्वेन स्मिथ और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। स्मिथ के आउट होने के चेन्नई की पारी लड़खड़ाई और 27 रन के भीतर ही डु प्लेसिस और मैकुलम भी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आई सुरेश रैना और डेविड हसी ने मिलकर 89 रन जोड़े और अपनी टीम को जीत दिलाई। सुरेश रैना ने 33 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए और हसी ने 29 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। मुंबई की तरफ से हरभजन सिंह ने 2 और प्रज्ञान ओझा ने एक विकेट लिया। 

Trending


इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। मुंबई की टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही लेकिन बाद में उसके सारे बल्लेबाज नाकाम साबित हुए। मुंबई की तरफ से लेंडल सिमंस ने 44 गेंदों में 67 रन की पारी और माइकल हसी ने 33 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। दोनों ने पहली विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की।

इन दोनों के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान रोहित शर्मा (20) औऱ कोरी एंडरसन(20) बड़े शॉट खेलने के चक्कर में अपनी विकेट गंवा बैठे। उनके बाद क्रीज पर आए बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौटते रहे। मुंबई ने आखिरी ओवरों में अपने 30 रन के भीतर अपने 5 विकेट गंवा दिए। चेन्नई की तरफ से मोहित शर्मा ने 3, आशीष नेहरा और रविंद्र जडेजा ने 2-2 और अश्विन ने एक विकेट लिया। 

सौरभ शर्मा

 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement