29 अप्रैल (अबुधाबी) :यूएई में अपनी तीसरी जीत के लिए आज कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के एक दूसरे को टक्कर देंगी। कोलाकता और राजस्थान की टीम ने अभी तक चारचार मैच खेले हैं और दोनों ने दो मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं। राजस्थान के खिलाफ केकेआर आज का मैच जीतकर वापस जीत की लय में आऩा चाहेगा। यूएई में दोनों टीमों का यह आखिरी मैच है और दोनों ही टीमें जीत के साथ इंडिया आऩा चाहेंगी।
कोलकाता की टीम ने आईपीएल 7 के पहले मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 41 रन से हराया था और आरसीबी के खिलाफ उसे रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत मिली है। इस आईपीएल में केकेआर की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बल्लेबाजी रही है। जैक कैलिस और मनीष पांडे का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। कप्तान गौतम गंभीर पिछले 3 मैचों में 0 पर आउट हो गए थे। पंजाब के खिलाफ वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। इसके बावजूद भी वह केवल 1 ही रन बना पाए थे। उनके अलावा युसुफ पठान जैसा विस्फोटक बल्लेबाज अपनी लय में नहीं है। आऱसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और निर्णायक मैज जिताऊ कैच लेने वाले क्रिस लिन भी पंजाब के खिलाफ हुए आखिरी मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
अब तक केकेआर के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छe रहा है। मॉर्नी मोर्केल, सुनील नारायण और पीयूष चावला ने पिछले मैचों में अच्छी बॉलिंग की है। ऑलराउंडर जैक कैलिस ने भी पिछले मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी की है और बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा है।