Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वापसी करना चाहेगा केकआर

29 अप्रैल (अबुधाबी) :यूएई में अपनी तीसरी जीत के लिए आज कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के एक दूसरे को टक्कर देंगी। कोलाकता और राजस्थान की टीम ने अभी तक चारचार मैच खेले हैं और दोनों ने दो मैच जीते

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

29 अप्रैल (अबुधाबी) :यूएई में अपनी तीसरी जीत के लिए आज कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के एक दूसरे को टक्कर देंगी। कोलाकता और राजस्थान की टीम ने अभी तक चारचार मैच खेले हैं और दोनों ने दो मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं। राजस्थान के खिलाफ केकेआर आज का मैच जीतकर वापस जीत की लय में आऩा चाहेगा। यूएई में दोनों टीमों का यह आखिरी मैच है और दोनों ही टीमें जीत के साथ इंडिया आऩा चाहेंगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

कोलकाता की टीम ने आईपीएल 7 के पहले मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 41 रन से हराया था और आरसीबी के खिलाफ उसे रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत मिली है। इस आईपीएल में केकेआर की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बल्लेबाजी रही है। जैक कैलिस और मनीष पांडे का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। कप्तान गौतम गंभीर पिछले 3 मैचों में 0 पर आउट हो गए थे। पंजाब के खिलाफ वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। इसके बावजूद भी वह केवल 1 ही रन बना पाए थे। उनके अलावा युसुफ पठान जैसा विस्फोटक बल्लेबाज अपनी लय में नहीं है। आऱसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और निर्णायक मैज जिताऊ कैच लेने वाले क्रिस लिन भी पंजाब के खिलाफ हुए आखिरी मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। 

Trending

अब तक केकेआर के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छe रहा है। मॉर्नी मोर्केल, सुनील नारायण और पीयूष चावला ने पिछले मैचों में अच्छी बॉलिंग की है। ऑलराउंडर जैक कैलिस ने भी पिछले मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी की है और बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा है। 


वहीं राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान के गेंदबाजों ने मजबूत आरसीबी के बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ा दी थी और केवल 70 पर टीम को ऑल आउट कर दिया था। बल्लेबाजी में अंजिक्य रहाणे, संजू सैमसन और कप्तान शेन वॉटसन ने पिछले मैचों में अच्छी बैटिंग की है। ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने पहले ही ओवर में टीम को दो सफलताएं दिलाई थी । प्रवीण तांबे, रजत भाटिया और धवल कुलकर्णी ने पिछले मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की है। 

आईपील में अब तक दोनों टीमों के बीच 11 मैच खेले हैं। इनमें से 6 मैचों में कोलकाता जीता है और 5 मैचों में राजस्थान की टीम विजय रही है। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement