Advertisement
Advertisement
Advertisement

रॉबिन उथप्पा की बदौलत 6 विकेट से जीती कोलकाता

14 मई (कटक) । रॉबिन उथप्पा की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही मौजूदा चैंपियन मुंबई की उम्मीदें इस आईपीएल में लगभग खत्म हो गई

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

14 मई (कटक) । रॉबिन उथप्पा की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही मौजूदा चैंपियन मुंबई की उम्मीदें इस आईपीएल में लगभग खत्म हो गई हैं। मुंबई की 10 मैचों में ये सातवीं हार थी। जीत के साथ कोलकाता ऩे अपनी स्थिति और मजबूत की है। कोलकाता की इस जीत के हीरो रहे रॉबिन उथप्पा ने 52 गेंदों में 9 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली। जिताऊ पारी के लिए रॉबिन उथप्पा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोलकाता ने 8 बॉल बाकी रहते ही 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

जीत के लिए 142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को रॉबिन उथप्पा और कप्तान गौतम गंभीर ने सधी हुई शुरूआत दी। कोलकाता को पहला झटका 50 रन के स्कोर पर गंभीर (14) के रूप में लगा। इसके बाद क्रीज पर आए मनीष पांडे (14) ने उथप्पा के साथ मिलकर दूसरी विकेट के लिए 46 रन जोड़े।  इसके बाद लेंडल सिमंस की बॉल पर आगे बढ़कर शॉट मारने के चक्कर में रॉबिन उथप्पा बोल्ड गए। जिस समय वह आउट हुए उस समय कोलकाता जीत से केवल 26 रन दूर थी। अपना 100वां मैच खेल रहे युसुफ पठान (20) और शाकिब अल हसन (9) की बदौलत कोलकाता ने बड़ी आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से सबसे सफल बॉलर हरभजन सिंह रहे जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा लसिथ मलिंगा और लेंडल सिंमस ने एक-एक विकेट लिया। 

Trending

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मुंबई को 12 रन के स्कोर पर चिदंबरम गौतम (6) के रूप में पहला झटका लगा। पिछले मैच में कमाल दिखाने वाले लेंडल सिंमस भी सिर्फ 12 रन पर आउट हो गए। अंबाती रायडू (33) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। कोरी एंडरसन (18) और काइरोन पोलार्ड (10)  की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत मुंबई ने  20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से मॉर्नी मॉर्कल ने 2 और पीयूष चावला, शाकिब और सुनील नरीन ने एक एक विकेट लिया। 
सौरभ शर्मा 

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement