Advertisement
Advertisement
Advertisement

संगाकार के सेंचुरी से जीता श्रीलंका, अभी भी सीरीज जीतने का मौका

लंदन/नई दिल्ली, (हि.स.) । मध्यक्रम के कलात्मक बल्लेबाज कुमार संगकारा (112) रनों की बदौलत श्रीलंका ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृखंला में चौथा मैच जीतकर दो-दो की बराबरी कर ली। कलात्मक बल्लेबाज कुमार संगकारा की धैर्यपूर्ण (112) और तिलकरत्ने दिलशान

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:13 AM

लंदन/नई दिल्ली, (हि.स.) । मध्यक्रम के कलात्मक बल्लेबाज कुमार संगकारा (112) रनों की बदौलत श्रीलंका ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृखंला में चौथा मैच जीतकर दो-दो की बराबरी कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:13 AM

कलात्मक बल्लेबाज कुमार संगकारा की धैर्यपूर्ण (112) और तिलकरत्ने दिलशान की 71 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड के सामने 301 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 293 रन ही बना सकी। मैच के हिरो रहे संगकारा ने 104 गेंद में 14 चौके की मदद से अपना 19वां एकदिवसीय शतक जड़ा। और तिलकरत्ने दिलशान (71) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 172 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। लसिथ मलिंगा ने 52 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, जिसमें कप्तान एलिस्टर कुक और इयान बेल का विकेट भी शामिल था। अजंता मेंडिस ने दो विकेट प्राप्त किये।

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैड की टीम मैन ऑफ द मैच जोस बटलर (121 रन, 74 गेंद में 11 चौके और चार छक्के) का ताबड़तोड़ शतक भी टीम को जीता नहीं सका और उनके आउट होते ही टीम आठ विकेट पर 293 रन पर ही सिमट गयी। रवि बोपारा (51) के साथ मिलकर उन्होंने छठे विकेट के लिये 133 रन की शानदार भागीदारी की। इंग्लैंड को आखिरी दो ओवर में 20 रन बनाने थे और अंतिम ओवर में 12 रन जुटाने थे।

मलिंगा ने अंतिम ओवर डाला, जिसमें बटलर ने पहली गेंद पर एक रन बनाया लेकिन अगली गेंद पर क्रिस जोर्डन लांग आन पर खडे दिलशान को कैच देकर पवेलियन लौटे। अंतिम दो गेंद पर नौ रन की जरुरत थी। जेम्स ट्रेडवेल पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना सके और अगली गेंद पर उन्होंने एक रन बनाया। इस तरह श्रीलंका ने सात रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की श्रृंखला दो-दो से बराबर की। पांचवां और आखिरी एकदिवसीय मैच तीन जून को बर्मिंघम में खेला जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement