सलाहाकर के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़े रिकी पॉन्टिंग
27 अप्रैल : ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पॉन्टिंग आईपीएल 7 में मुंबई इंडिंयस के साथ सलाहाकर के तौर पर जुड़े हैं। इससे पहले वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेल भी
27 अप्रैल : ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पॉन्टिंग आईपीएल 7 में मुंबई इंडिंयस के साथ सलाहाकर के तौर पर जुड़े हैं। इससे पहले वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेल भी चुके हैं। पॉन्टिंग 2013 में चैंपियन बनी मुंबई की टीम का हिस्सा थे।
रिकी पॉन्टिंग ने पिछले सीजन के कुछ मैचों में कप्तानी भी की थी और टीम को जीत भी दिलाई थी। हालांकि बाद के मैचों में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी गई थी। वह संयुक्त अरब अमीरात में दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैचों में टीम के साथ मौजूद रहेंगे।
Trending
दुबई पहुंचकर रिकी पॉन्टिंग ने मुंबई की टीम के साथ बातचीत करने के बाद कहा, दोबारा मुंबई इंडियंस की टीम के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं। टीम के साथ पिछला सीजन काफी शानदार रहा था और समझ आया कि हमारे खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के प्रति कितने समर्पित हैं।
पॉन्टिंग ने कहा कि, "मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम में जबरदस्त ऊर्जा है, और आगे आने वाले मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस सीजन में मुंबई का अब तक का सफर काफी खराब रहा है। उसने अब तक चार मैच खेले हैं और चारों में उसे हार मिली है।