Advertisement
Advertisement

हैदराबाद ने दिल्ली को 4 रन से हराया, फिंच बने नायक

दुबई/नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 रनों से हरा दिया। आरोन फिंच (88) और डेविड वार्नर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 184 रन बनाए थे। जवाब में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

दुबई/नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 रनों से हरा दिया। आरोन फिंच (88) और डेविड वार्नर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 184 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 4 विकेट गंवाकर कुल 180 रन ही बना सकी। फिंच को दमदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दिल्ली के लिए मुरली विजय ने 52, क्विंटन डि कॉक ने 48, मनोज तिवारी ने 23 और जेपी डुमिनी ने 20 रन की उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन ये चारों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद के लिए डेल स्टेन ने 33 रन के खर्च पर दो विकेट चटकाए। करन शर्मा और डैरेन सैमी को 1-1 विकेट मिला।

Trending


बेहतरीन शुरुआत करने वाली दिल्ली टीम को पहला झटका क्विंटन डि कॉक के रूप में लगा। 48 रन के स्कोर पर वे करन शर्मा की गेंद पर आउट हुए। उन्हें करन ने आरोन फिंच के हाथों कैच करवाकर आउट किया। आउट होने से पहले कॉक ने विजय संग पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। उन्होंने 30 गेंदों में 6 चौके व 1 छक्का लगाते हुए 48 रन बनाए। दूसरे ओपनर मुरली विजय ने 52 रन की पारी खेली, लेकिन वे अपने पचासे को बड़ा नहीं बना सके। उन्हें डैरेन सैमी ने डेल स्टेन के हाथों कैच करवाकर आउट किया। उन्होंने 52 रन की पारी में 7 चौके व 1 छक्का जड़ा। डेल स्टेन ने दिल्ली टीम को तीसरा झटका दिया। उन्होंने दिनेश कार्तिक को स्लो बॉल में फंसाकर डीप मिडविकेट पर तैनात लोकेश राहुल के हाथों चटकाकर चलता किया।

अगली ही गेंद पर स्टेन ने कप्तान केविन पीटरसन को डैरेन सैमी के हाथों लपकवाकर चलता कर दिया। कार्तिक 15 और पीटरसन 16 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (88) और डेविड वार्नर (58) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 1 विकेट पर 184 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 128 रन की साझेदारी हुई। यह पहला मौका है जब हैदराबाद टीम की किसी भी जोड़ी ने सेंचुरी पार्टनरशिप की है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 19 मई 2013 को पार्थिव पटेल व शिखर धवन द्वारा बनाए 89 रन के रिकॉर्ड को तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया।

कप्तान शिखर धवन एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद फेल हुए। वेयन पार्नेल के ओवर में उन्होंने मैच का पहला छक्का जड़ा था। उसी ओवर में उन्होंने पहली तीन गेंदों पर क्रमशः चौका, छक्का व चौका लगाया। चौथी गेंद पर पार्नेल ने उन्हें गलती करने पर मजबूर किया था, लेकिन मनोज तिवारी ने उनका कैच टपका दिया। धवन इसका फायदा नहीं उठा सके।

उन्होंने महज 22 गेंदों में 5 चौके व 1 छक्का लगाते हुए 33 रन बना लिए थे, लेकिन सातवें ओवर में उनका ध्यान टूट गया। युवा स्पिनर शाहबाज नदीम ने केविन पीटरसन के हाथों लपकवाकर चलता किया। आउट होने से पहले उन्होंने फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

दिल्ली के लिए एकमात्र विकेट स्पिनर शाहबाज नदीम ने चटकाया। उन्होंने कप्तान शिखर धवन को 33 रन के निजी योग पर आउट किया। दिल्ली का क्षेत्ररक्षण भी लचर रहा। मनोज तिवारी ने जहां दो कैच टपकाए, वहीं विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने वार्नर को जीवनदान दिया। ये तीन कैच दिल्ली टीम के लिए भारी पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement