पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर और फिंच ने किया कमाल, अर्धशतकीय साझेदारी होने पर बना यह रिकॉर्ड
12 जून। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शानदार शुरूआत हुई है। एरोन फिंच और वॉर्नर ने मिलकर अबतक 13 ओवरों में ही 75 रन बना लिए हैं।
इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाजों ने वनडे में कुल 10वीं दफा 50 से ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी करने का…
Advertisement
World cup 2019
12 जून। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शानदार शुरूआत हुई है। एरोन फिंच और वॉर्नर ने मिलकर अबतक 13 ओवरों में ही 75 रन बना लिए हैं।
इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाजों ने वनडे में कुल 10वीं दफा 50 से ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी करने का कमाल कर दिखाया है। वहीं वर्ल्ड कप 2019 में ऐसा 4 मैच में तीसरी दफा हुआ है।
10th 50+ opening stand for Australia in ODIs this year in 17 inns. 3rd in 4 games of this #CWC19 https://t.co/hc1tcEWYyq#AusvPak
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) June 12, 2019