RECORD: फिंच-ख्वाजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, धोनी के घरेलू स्टेडियम में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
8 मार्च,रांची: भारत के खिलाफ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने शानदार जोड़ी से बड़ा कीर्तिमान कर दिया।
फिंच और ख्वाजा ने मिलकर पहले 25 ओवर में पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी…
8 मार्च,रांची: भारत के खिलाफ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने शानदार जोड़ी से बड़ा कीर्तिमान कर दिया।
फिंच और ख्वाजा ने मिलकर पहले 25 ओवर में पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी कर ली है। इसके साथ ही इन दोनों ने इस मैदान पर किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया जोड़ी ग्लैन मैक्सवेल और जॉर्ज बैली के रिकॉर्ड को तोड़ा। 2013 में इस मैदान पर भारत के खिलाफ खेले गए मैच में मैक्सवेल और बैली ने पांचवें विकेट के लिए 153 रन जोड़े थे।
खबर लिखे जाने तक फिंच और ख्वाजा दोनों शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।