27 जून,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान और रनमशीन विराट कोहली के पास आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। जो उनसे पहले सिर्फ दुनिया के दो बल्लेबाजी ही कर पाए हैं।
अगर कोहली इस मुकाबले में 17 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अब तक खेले गए 57 मैचों की 53 पारियों में 50.84 की औसत से 1983 रन बनाए हैं।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
कोहली यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले मार्टिन गुप्टिल (2271 रन) और ब्रैंडन मैकुलम (2140 रन) ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा कर पाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली, गुप्टिल, मैकुलम और शोएब मलिक (1989 रन) के बाद चौथे नंबर पर हैं।