27 जून,(CRICKETNMORE)। आयरलैंड के खिलाफ मालाहाइड में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने 100वां मैच खेलेगी।
टीम इंडिया ने अब तक 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उससे पहले 5 टीमों ने ही टी-20 इंटरनेशनल में 100 से उससे ज्यादा मैच खेले हैं। इस मामले में पहले स्थान पर पाकिस्तान (128 मैच) हैं। न्यूजीलैंड (111 मैच), श्रीलंका (108 मैच), साउथ अफ्रीका (103 मैच), ऑस्ट्रेलिया (100 मैच) ने यह मुकाम हासिल किया है।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
बता दें कि इससे पहले भारत ने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेला है। जो कि 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी।