1st ODI: असलंका ने जड़ा शतक, श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को दिया 274 रन का लक्ष्य
श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में चरिथ असलंका (Charith Asalanka) के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 273 रन का स्कोर टांगा। यह मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है।
…
श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में चरिथ असलंका (Charith Asalanka) के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 273 रन का स्कोर टांगा। यह मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है।
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन असलंका ने बनाये। उन्होंने 95 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 46(48), सदीरा समरविक्रमा ने 41(31) रन की पारियां खेली। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट फराज अकरम, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और रिचर्ड नगारवा को मिले। सिकंदर रज़ा के खाते में एक विकेट गया।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तिनशे कामुनहुकामवे, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुम्बा, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तापीवा मुफ़ुद्ज़ा।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जेनिथ लियानगे, सहान अराचिगे, दासुन शनाका, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मदुशंका।