1st ODI: बावुमा के शतक पर फिर पानी, लाबुशेन के पचासे से AUS ने SA को 3 विकेट से दी मात
साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान टेम्बा बावुमा का शतक बेकार चला गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक की मदद से 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 49 ओवर में 222…
साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान टेम्बा बावुमा का शतक बेकार चला गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक की मदद से 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 49 ओवर में 222 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 114(142) रन कप्तान टेम्बा बावुमा ने बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जोश हेज़लवुड ने लिए मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम ने मैच को 40.2 ओवर में और 7 विकेट खोकर और 225 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 80(93) रन मार्नस लाबुशेन ने बनाये। उनके अलावा एश्टन एगर ने 69 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी और कागिसो रबाडा ने हासिल किये।
SA की प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
AUS की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा।