भारत ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 19.5 ओवर में 127 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर में खेला जा रहा है।
बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 32 गेंद में 3 चौको की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 25 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने अपने खाते में जोड़े। वरुण 3 साल बाद टीम में वापसी कर रहे है। एक-एक विकेट हार्दिक पांड्या, डेब्यूटेंट मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।