भारत ने साउथ अफ्रीका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 7 विकेट से हराते हुए सीरीज 1-1 की बराबरी की। यह भारत की केपटाउन में पहली जीत है। दूसरे टेस्ट मैच के दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 36.5 ओवर में 176 के स्कोर पर सिमट गयी थी और भारत को मैच जीतने के लिए 78 रन का लक्ष्य मिला था। साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्होंने 106(117) रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 2 छक्के लगाए। मार्करम इस तरह किसी मैच की टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए जहां किसी और ने 12 से अधिक रन नहीं बनाए।
टेस्ट में शतकीय पारी के दौरान सबसे कम दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर
Aiden Markram becomes the first player to score century in a Test innings where no one else scored over 12 runs.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 4, 2024
Lowest 2nd best score during a century knock in Tests:
12 - Aiden Markram (106) v IND, 2024
13 - Daryl Cullinan(103) v SL, 1998
16 - Graham Yallop (121) v ENG,… pic.twitter.com/jzeWRUb46U
12 - एडेन मार्करम (106) बनाम भारत, 2024
13 - डेरिल कलिनन (103) बनाम श्रीलंका, 1998
16 - ग्राहम येलोप (121) बनाम इंग्लैंड, 1979