भारत ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच मेंऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस जीत के साथ भारत ने 3-1 से सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। ये भारत की टी20 इंटरनेशनल में घर पर लगातार 14वीं सीरीज जीत है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने 46(29), यशस्वी जायसवाल ने 37(28), जितेश शर्मा ने 35(19) और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32(28) रन की पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को मिले। जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर संघा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। आरोन हार्डी एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाने में सफल हो सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मैथ्यू वेड ने 36(23)*, ट्रैविस हेड 31 (16), और मैथ्यू शॉर्ट ने 22(19) रन की पारियां खेली। अक्षर पटेल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने में सफल रहे। दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए। आवेश खान और रवि बिश्नोई के खाते में एक-एक विकेट गया।