5th T20I: ZIM के खिलाफ करियर की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
भारत ने ज़िम्बाब्वे को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में 42 रन से हार दिया। भारत ने यह 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। इस आखिरी मैच को जितवाने में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ…
भारत ने ज़िम्बाब्वे को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में 42 रन से हार दिया। भारत ने यह 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। इस आखिरी मैच को जितवाने में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।
उन्होंने 5वें इंटरनेशनल मैच में 3.3 ओवर में 22 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किये। ये उनकी टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट गेंदबाजी है। वहीं उन्होंने पूरी सीरीज में 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ वो भारत की तरफ से T20I द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए है।
भारत की तरफ से T20I द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज
8 - दीपक चाहर बनाम बांग्लादेश, 2019 (होम)
8 - शार्दुल ठाकुर बनाम न्यूजीलैंड, 2020 (विदेश)
8 - शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, 2021 (होम)
8 - मुकेश कुमार बनाम जिम्बाब्वे, 2024 (विदेश)