LPL 2024: शादाब खान की स्पिन का कहर, कोलंबो ने जाफना को 109/9 के स्कोर पर रोका
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 17वें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स के शादाब खान (Shadab Khan) की शानदार गेंदबाजी के आगे जाफना किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन ही बना पायी। यह मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है।
जाफना की तरफ…
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 17वें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स के शादाब खान (Shadab Khan) की शानदार गेंदबाजी के आगे जाफना किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन ही बना पायी। यह मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है।
जाफना की तरफ से सबसे ज्यादा रन विजयकांत व्यासकांत ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 2 चौको की मदद से नाबाद 25 रन का योगदान दिया। कुसल मेंडिस ने 17(11), ईशान मलिंगा ने 15(17) और चरित असलांका ने 13(12) रनों की पारियां खेली। कोलंबो की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट शादाब ने हासिल किये। बिनुरा फर्नांडो 2 विकेट लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट मथीशा पथिराना और कप्तान थिसारा परेरा लेने में सफल रहे।
जाफना किंग्स की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), राइली रूसो, अविष्का फर्नांडो, चरित असलांका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, फैबियन एलन, विजयकांत व्यासकांत, जेसन बेहरेनडॉर्फ, प्रमोद मदुशन, ईशान मलिंगा।
कोलंबो स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एंजेलो परेरा, मुहम्मद वसीम, ग्लेन फिलिप्स, सदीरा समरविक्रमा, थिसारा परेरा (कप्तान), शादाब खान, दुनिथ वेल्लालागे, इसिता विजेसुंदरा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना।