5th Test : भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 पर ऑलआउट, इंग्लैंड को सीरीज ड्रॉ करने के लिए बनाने होंगे 378 रन

एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने मैच जीतने और सीरीज ड्रॉ करने के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन लंच के बाद टीम इंडिया 245 रनों पर सिमट गई और कुल बढ़त 377 की हो गई। अब भारतीय गेंदबाज़ों पर दारोमदार होगा कि वो इंग्लिश टीम को 377 से पहले रोकें और भारत को सीरीज 3-1 से जितवाएं।
हालांकि, इंग्लैंड जिस अंदाज़ में खेल रहा है वो भी ये टेस्ट बचाने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए ही खेलेंगे ऐसे में पांचवें दिन फैंस का मनोरंजन होना तय है। पहली पारी में 146 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी अर्द्धशतक लगाया और अपनी टीम को 350 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, अब सारी कहानी गेंदबाज़ों के इर्द-गिर्द घूमेगी।