3 फरवरी,(CRICKETNMORE)। न्यूजैंलड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया की शुरूआत काफी खराह रही। टीम के 4 बल्लेबाज सिर्फ 18 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए।
इसके बाद अंबाती रायुडू औऱ विजय शंकर की जोड़ी ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। इसके साथ ही दोनों की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऐसा तीसरी बार हुआ है जब भारत के लिए 20 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद दो बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी की है। इससे पहले साल 1988 में ग्वालियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में मोहम्मद अजहरुद्दीन और कपिल देव की जोडी ने, वहीं 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए वनडे मैच में अजय जडेजा और रॉबिन सिंह की जोड़ी ने यह कारनामा किया था।
खबर लिखे जाने तक रायुडू और शंकर की जोड़ी ने 78 रन की साझेदारी कर ली है।
5th wicket 50-plus stands for India in ODIs after losing first four wickets inside 20 runs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 3, 2019
Mohammad Azharuddin/Kapil Dev v West Indies, Gwalior, 1988
Ajay Jadeja/Robin Singh v Australia, The Oval, 1999
Ambati Rayudu/Vijay Shankar, Wellington, 2019*#NZvIND