आकाश चोपड़ा ने चुनी IPL 2024 की अपनी बेस्ट प्लेइंग XI, श्रेयस, हेड और अभिषेक को दिखाया बाहर का रास्ता
26 मई को हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। कोलकाता इससे पहले 2012 और 2014 में कोलकाता चैंपियन बना था। ये दोनों ट्रॉफी केकेआर ने गौतम गंभीर ने जीती थी। वहीं…
26 मई को हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। कोलकाता इससे पहले 2012 और 2014 में कोलकाता चैंपियन बना था। ये दोनों ट्रॉफी केकेआर ने गौतम गंभीर ने जीती थी। वहीं 2024 में चैंपियन कोलकाता श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बना था। आईपीएल 2024 खत्म हो गया है और अब कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स आईपीएल 2024 की अपनी बेस्ट प्लेइंग XI चुन रहे है। अब इस लिस्ट में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का नाम भी शामिल हो गया है। हालांकि उन्होंने अपनी प्लेइंग XI से श्रेयस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और फिल सॉल्ट को बाहर कर दिया है।
आकाश चोपड़ा ने टीम की कप्तानी पैट कमिंस को दी। इस चीज को लेकर उन्होंने कहा कि, "अब टूर्नामेंट के कप्तान की बात आती है। हालांकि श्रेयस अय्यर ने निश्चित रूप से ट्रॉफी उठाई और उनकी कप्तानी भी बहुत अच्छी थी, मैं पैट कमिंस के साथ जा रहा हूं।"
आईपीएल 2024 की बेस्ट प्लेइंग XI: सुनील नारायण, विराट कोहली, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।