Asia Cup के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी इंडियन XI, दिनेश कार्तिक को नहीं दी जगह
27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होनी वाली है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। यह महामुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर…
27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होनी वाली है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। यह महामुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी पसंदीदा भारतीय इलेवन फैंस के साथ शेयर की है।
आकाश चोपड़ा ने दिनेश कार्तिक को अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया है, लेकिन उन्होंने दीपक हुड्डा और युवा बाएं हाथ के गेंदबाज़ अर्शदीप को टीम में चुना हैं।
एशिया कप के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हु्ड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह