आकाश चोपड़ा के अनुसार IPL 2021 में केकेआर इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, मोर्गन को हटाकर एक को कप्तान भी बनाया
आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के उन तीन खिलाड़ियों का नाम लिया जिन्हें टीम को आईपीएल 2021 से पहले रिटेन कर लेना चाहिए।
इस लिस्ट में आकाश चोपड़ा ने सबसे पहला नाम टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल का…
आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के उन तीन खिलाड़ियों का नाम लिया जिन्हें टीम को आईपीएल 2021 से पहले रिटेन कर लेना चाहिए।
इस लिस्ट में आकाश चोपड़ा ने सबसे पहला नाम टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल का लिया। दूसरे खिलाड़ी के तौर पर इस दिग्गज कमेंटेटर ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम लिया है। वरुण चक्रवर्ती ने इस आईपीएल में कुल 17 विकेट हासिल किए है।
तीसरे खिलाड़ी के रूप में आकाश चोपड़ा ने टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को चुना है और उन्होंने सबकों चौंकाते हुए गिल को कप्तान तक बनाने की बात कह दी है।
गौरतलब है की गिल ने इस सीजन में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 440 रन बनाएं है।