एबी डी विलियर्स ने खुद किया ऐलान, IPL के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में करेंगे वापसी
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स एक बार फिर अपने देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब है कि बहुत दिनों से से बातचीत चल रही थी कि डी विलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से वापसी करेंगे। वह संन्यास के बाद वह इस साल भारत में होने…
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स एक बार फिर अपने देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब है कि बहुत दिनों से से बातचीत चल रही थी कि डी विलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से वापसी करेंगे। वह संन्यास के बाद वह इस साल भारत में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेंगे।
एबी डी विलियर्स के इस मामले से जुड़ा बयान देते हुए अभी कुछ दिन पहले ही टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने भी कहा था कि आईपीएल खत्म होने के बाद इस पर आधिकारिक रूप से फैसला लिया जाएगा।
18 अप्रैल को बैंगलोर और कोलकाता के बीच हुए मैच के बाद डिविलियर्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"साउथ अफ्रीका के फिर से खेलना बहुत ही उत्साहित पल होगा। मैं इसके बारे में बाउचर से आईपीएल के खत्म होने के बाद बात करूंगा।"