4 मार्च, डरबन। डरबन में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथी पारी में एबी डीविलयर्स गोल्डन डक पर रन आउट हो गए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि टेस्ट करियर में पहली बार एबी डीविलियर्स डक पर रन आउट हुए हैं। इसके अलावा अबतक टेस्ट करियर में यह 8वीं दफा है जब एबी रन आउट का शिकार हुए हैं।
एबी डीविलियर्स साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मौकों पर रन आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एबी डीविलियर्स 28 इंटरनेशनल मैच में रन आउट हुए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड जैक कैलिस के नाम था। जैक कैलिस 27 इंटरनेशनल मैच में रन आउट हुए हैं।
इसके साथ - साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट पारियों में पहली बार एबी डीविलियर्स डक पर आउट हुए हैं।
SA batsman getting run out most often in all intn'l cricket:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) March 4, 2018
28 AB de Villiers (6 in Tests, 18 in ODIs & 4 in T20Is)
27 J Kallis
25 H Cronje
23 G Kirsten/ H Amla#SAvAUS
AB de Villiers - 8 Test ducks
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 4, 2018
2 - 1st ball (in Dunedin and Durban)
3 - 2nd ball
2 - 5th ball
1 - 6th ball#SAvAus