एबी डी विलियर्स ने टी-20 ब्लास्ट के डेब्यू मैच में खेली धमाकेदार पारी,मिडलसेक्स को 7 विकेट से मिली जीत
19 जुलाई,(CRICKETNMORE)। एबी डी विलियर्स ने टी-20 ब्लास्ट में अपने डेब्यू में 43 गेंदों में नाबाद 88 रन की तूफानी पारी के दम पर मिडलसेक्स को लॉर्ड्स स्टेडियम में एसेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 7 विकेट से जीत दिलाई।
एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6…
19 जुलाई,(CRICKETNMORE)। एबी डी विलियर्स ने टी-20 ब्लास्ट में अपने डेब्यू में 43 गेंदों में नाबाद 88 रन की तूफानी पारी के दम पर मिडलसेक्स को लॉर्ड्स स्टेडियम में एसेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 7 विकेट से जीत दिलाई।
एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इसके जवाब में मिडलसेक्स ने सिर्फ 17 ओवरों में ही 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडल सेक्स की टीम ने अपने 2 विकेट 39 रन पर गंवा दिए थे। जिसके बाद डी विलियर्स ने कप्तान डेविड मलान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। डी विलियर्स ने अपनी पारी में 6 छक्के और पांच चौके जड़े। वहीं मलान ने 43 रन की पारी खेली।
इंडियन प्रीमियल लीग 2019 के बाद डी विलियर्स का यह पहला मैच था।